Lifestyle

फैसला लेने पर बेहतरीन शायरी

By Simran Sachdeva

August 8, 2024

ज़िन्दगी की राहों में अक्सर ऐसा होता है; फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है

Source : Pexels

अजब कमाल है अक्सर सही ठहरते हैं वो फैसले जो कभी सोच कर नहीं करते 

सब फैसले हमारे नहीं होते हैं कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं 

दिल से फैसला करो तुम्हें करना क्या है ? दिमाग तरकीब निकाल लेगा

मन में है जो साफ-साफ कह दो ‘फ़ैसला’ ‘फ़ासले‘ से बेहतर होता है 

अपने रब के फैसले पर भला शक कैसे करूँ सजा दे रहा है अगर वो कुछ तो गुनाह रहा होगा

वक्त और फैसले दोनों ही बहुत अनमोल होते हैं कभी फैसले का वक्त नही आता, और कभी वक्त पर फैसले नहीं लेते 

कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते हैं नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं