Travel

मालदीव में घूमने की बेस्ट जगहें

By Simran Sachdeva

August 29, 2024

मालदीव में घूमना ज्यादातर लोगों का सपना होता है

Source: Pexels

ये एशिया का सबसे छोटा देश है 

जहां हर कोई घूमने की चाहत रखता है 

ऐसा हो भी क्यों नहीं, इतनी खूबसूरत जगह जो है

ऐसे में आइए जानते हैं कि मालदीव में घूमने की बेस्ट जगहें कौन-सी है  

सन आइलैंड नेजर लवर के लिए बढ़िया ऑप्शन है 

मालदीव ग्लोइंग बीच भी आप जा सकते हैं, जहां रात में समुद्र का पानी चमकने लगता है 

मालदीव की राजधानी माले सिटी और फिहालहोही आइलैंड भी घूमने के लिए जा सकते हैं