Travel
बाली
में
घूमने
की
बेहतरीन जगहें
By Simran Sachdeva
July 27, 2024
इंडोनेशिया के सबसे सुंदर द्वीप बाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां की बेहतरीन जगहों के बारे में जान लीजिए
Source : Pexels
सीडेमेन बाली का एक बहुत ही सुंदर गाँव है जहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगी
बाली का पेंगलिपुरन गाँव, विशिष्ट प्रवेश और पत्थर से सजी सड़कें इसकी सुंदरता को बढ़ाती है
इसके अलावा, उबुद बाली का बहुत ही सुंदर गाँव है, जहां आप जा सकते हैं
पहाड़ियों में बसा मुंडुक गाँव अपने खेतों, कॉफी और लौंग के बागानों और झरनों के लिए फेमस हैं
बाली में आप प्रकृति से जुड़ सकते हैं. साथ ही सुकून भरे पल बिता सकते हैं
यहां आपको हर घर, होटल के किसी भी कोने में छोटे से मंदिर जरूर दिख जाएंगे
बाली जाने के बाद हर कोई यहां की प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाता
Read next
घर पर बनाएं
होटल
जैसे टेस्टी
फ्राइड राइस