Health
ईको फ्रेंडली होने के साथ ही मेडिसिनल वैल्यू का खजाना है 'बांज का पेड़'
By Shubham Kumar
Sepetember 15, 2020
यह है हवा को शुद्ध करने वाला 'बांज (ओक) का पेड़' जिसे 'उत्तराखंड का हरा सोना' भी कहा जाता है
बांज का पेड़ पूरे ईको सिस्टम को व्यवस्थित रखने में अहम भूमिका निभाता है। पर्यावरण को शुद्ध रखने में इसकी अहम भूमिका
पर्यावरण के लिए उपयोगी होने के साथ ही इस पेड़ में औषधीय गुण भी होता है
इस पेड़ की छाल को औषधि के रूप में इस्तेमाल करने से ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिलती है।
इसके साथ ही इसके पत्तों का काढ़ा डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं
बांज की खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। बांज की खेती और इसके लकड़ी के व्यापार से रोजगार के अवसर पैदा होते हैं