By Ritika
Sep 30, 2024
गुस्सा आना एक स्वाभाविक इमोशन होता है। लेकिन कई बार एक व्यक्ति गुस्से में अपना आपा खो बैठता है और ऐसा कुछ कर देता कि बाद में उसे पछताना पड़ता है
Source-Pexels
वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें बात-बात पर गुस्सा आ जाता है, इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि ज्यादा गुस्सा करने से सेहत को भी कई नुकसान होते हैं
ज्यादा गुस्सा करने से व्यक्ति के दिल पर बुरा असर पड़ता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोजाना गुस्सा, उदासी, चिंता जैसी नकारात्मक भावनाएं दिल की समस्याओं को बढ़ा सकती हैं
ब्रेन के सेंटर में स्थित हाइपोथैलेमस से हार्मोन रिलीज होते हैं और जब एमिकडाला, हाइपोथैलेमस से निकलने वाले हार्मोन संपर्क में आता है तो इमोशन गुस्से में बदल जाते हैं
गुस्से के बढ़ने से दिल की धड़कन तेज होने लगती हैं और ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है, साथ में नसों में भी एनर्जी तेज हो जाती है। स्ट्रेस हार्मोन के बढ़ने से दिमाग की नसों पर भी दबाव बढ़ता है और इससे ब्रेन को नुकसान हो सकता है
ज्यादा गुस्सा आने से कोर्टिसोल का स्तर बढ़ जाता है, जिसकी वजह से पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है और एसिड रिफलक्स, कब्ज, अपच, जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। इससे पाचन तंत्र पर सूजन भी बढ़ सकती है
स्ट्रेस में रहने की वजह से अक्सर पेट में दर्द, भूख न लगना आदि परेशानियां भी होने लगती हैं और शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है
गुस्से को शांत रखने के लिए संगीत सुने जो रिलैक्स करने में मदद करें। मेडिटेशन करें और उस जगह या व्यक्ति के पास से हट जाए जिसकी वजह से गुस्सा आ रहा है और आराम से गहरी सांस लें