Viral

iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 15 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

By Ritika

Aug, 07, 2024

जब भी iPhone की कोई नई सीरीज लॉन्च होती है, उससे पहले आए सभी iPhone पर भारी डिस्काउंट मिल जाता है

Source-Google Images

ऐसे में iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 15 पर हैंडसम ऑफर मिल रहा है

लेकिन ये ऑफर आपको Viajy Sales पर मिल रहा है।  Viajy Sales पर मेगा फ्रीडम सेल शुरु हुई है

सेल में कंपनी iPhone 15 पर डिस्काउंट दे रही है। इस पर बैंक ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिलाकर 14 हजार रुपये की छूट मिल रही है

iPhone 15 को कंपनी ने पिछले साल 79, 990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। ये फोन इस सेल पर लगभग 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट है

iPhone 15 विजय सेल्स पर 69,690 पर मिल रहा है, इस पर बैंक ऑफर के साथ 4000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank और SBI कार्ड पर मिल रहा है

वहीं, HDFC बैंक कस्टमर्स को 7.5 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। सभी ऑफर के बाद ये फोन आपको 65,690 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा

लेकिन इस ऑफर के लिए आफको एक महीने का इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अगले महीने iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगी जिसके बाद iPhone 15 सस्ता हो जाएगा

बता दें कि iPhone 15 6.1-inch के डिस्पे, 48MP के मेन लेंस वाले डुअल रियर कैमरा, A16 Bionic प्रोसेसर और दूसरे फीचर्स के साथ आता है