Tech

iPhone खरीदने से पहले जान लें उसकी ये खामियां

By Ritika

Sep 04, 2024

आईफोन आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है, पहले की तुलना में अब ज्यादातर लोगों के हाथों में आपको आईफोन देखने को मिल सकता है

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन आईफोन के कुछ नुकसान भी होते हैं। आज हम आपको आईफोन में सबसे ज्यादा आने वाली परेशानियों के बारे में बताने वाले हैं। इन्हें ठीक कराने में मोटा खर्चा भी आता है

अगर आप आईफोन को फुल चार्ज कर के घर से निकले हैं, कुछ देर बाद आपके पास कोई वीडियो कॉल आ जाता है और आप 20 मिनट से ज्यादा बात कर लेते हैं तो बैटरी 100% से कब 60-70% बहुत जल्द आ जाएगी 

फोन गर्म की भी समस्या होगी, अगर आप थोड़ी बहुत देर के लिए कैमरा यूज करते हैं तो वो 20-30% और कम हो जाएगी

अगर वीडियो-फोटो आप धूप में शूट कर रहे हैं तो फोन इतना गर्म हो जाता है कि आप उसे हाथ में पकड़ते टाइम इरीटेट हो सकते हैं

वहीं, बार-बार फोन को चार्ज लगाने से इसकी बैटरी और ज्यादा खराब होने लगती है, इसे ठीक कराने में आपका मोटा खर्च आता है

स्टोरेज की समस्या ज्यादा तब आती है जब आप फोटो-वीडियोहॉलिक होते हैं, दरअसल आईफोन में एक फोटो या वीडियो भी ज्यादा GB और Mb की होती हैं, जिससे स्टोरेज जल्दी-जल्दी भरने लगता है

स्टोरेज की समस्या ज्यादा तब आती है जब आप फोटो-वीडियोहॉलिक होते हैं, दरअसल आईफोन में एक फोटो या वीडियो भी ज्यादा GB और Mb की होती हैं, जिससे स्टोरेज जल्दी-जल्दी भरने लगता है 

इसलिए अगर आप आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें