Tech & Auto 

इन फीचर्स की वजह से लोग लाखों रुपए खर्चकर खरीदते हैं iPhone

By Simran Sachdeva

August 2, 2024

जब भी फोन खरीदने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद iPhone ही होती है

Source : Pexels

हमारे देश में iPhone की कीमत दो लाख रुपए तक की है, जिसे कई लोग खरीदते हैं

लेकिन क्या आपने कभी इस पर ध्यान दिया कि लोग iPhone इतना पैसा खर्च कर क्यों खरीदते हैं

अक्सर इसका कैमरा और फास्ट प्रोसेसर होने की वजह से इस फोन को खरीदा जाता है 

लेकिन हम आपको बताएंगे iPhone के उन फीचर्स के बारे में, जो इसकी कीमत को बढ़ा देते हैं

एप्पल iPhone सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों बताता है, जो इसे एंड्रायड फोन से अलग बनाता है

इसके अलावा, iPhone में आपको कस्टामाइजेबल एक्शन बटन मिलता है

इतना ही नहीं, इस फोन में NameDrop और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी यूजर्स को मिलते हैं