Lifestyle

Ethnic हो या फिर Western, Deepika Padukone सभी लुक्स में नज़र आई बेहद Classy

By- Khushboo Sharma

Aug 20, 2024

अपनी हर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वालीं बॉलीवुड की धमाकेदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी पहचान की मोहताज नहीं है 

दीपिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग से बल्कि अपने लुक्स से भी लोगों का दिल जीता है 

उनका नाम ऐसी अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन पर हर तरह का आउटफिट काफी क्लासी लगता है 

एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में वो बेहद ही खूबसूरत लगती हैं उनके लुक को टक्कर देना हर किसी के बस की बात नहीं हैं 

ऐसे मे आज हम आपको एक्ट्रेस के कुछ क्लासी लुक्स दिखाएंगे 

साड़ी अक्सर दीपिका पादुकोण इवेंट्स में साड़ी पहनकर ही जाती हैं साड़ी में एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत दिखती हैं, कि आप उन्हें देखकर उनपर से नजरें नहीं हटा सकते

सूट हर भारतीय महिला की तरह दीपिका भी पूजा-पाठ के दौरान सूट पहनना पसंद करती हैं। उनपर सूट लगता भी काफी खूबसूरत है

फ्लोरल ड्रेस दीपिका की तस्वीरों को देखकर लगता है, कि उन्हें फ्लोरल प्रिंट काफी पसंद है

लहंगा लहंगे में तो दीपिका वाकई बेहद खूबसूरत लगती हैं चाहे बात करें उनके ब्राइडल लहंगा लुक की, या फिर किसी और लुक की, लहंगा उनके ऊपर काफी खूबसूरत दिखता है

ऑफ शोल्डर गाउन दीपिका पादुकोण का ये ब्लैक गाउन लुक लोगों को बेहद ही पसंद आया थाइसके साथ ही उनके इस गाउन में ओपेरा ग्लव्स भी अटैच हैं, जो उनके लुक को क्लासी बना रहे थे

पैंट सूट दीपिका का ये पैंट सूट लुक लोगों को काफी पसंद आया था। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग गोल्डन केप भी पहना था इसके साथ ही कानों में डायमंड ईयररिंग और अलग टाइप का मांगटीका उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं