Viral
By Khushi Srivastava
Sept 02, 2024
होटल बुकिंग करते समय प्राइवेसी को सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है
Source: Pinterest
OYO में अन्य होटलों की तुलना में कम किराया होता है
ऐसे में लोगों को चिंता रहती है कि रूम में हिडेन कैमरे न हों
होटल के कमरे में प्रवेश करते ही हिडेन कैमरों की जांच करें
TV के पीछे, लाइट के पीछे और ड्रेसिंग टेबल पर कैमरे छिपाया गया हो सकता है
रूम में फोटो या पेंटिंग के पीछे भी कैमरा छिपा हो सकता है
कमरे के हर कोने की जांच के लिए मोबाइल फ्लैश लाइट का उपयोग करें
अंधेरे में बेहतर तरीके से कैमरे की पहचान की जा सकती है