CRICKET
टी20 में एक साल में 175+ स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
By PRAGYA BAJPAI
SEPT 18, 2024
एक साल में 175+ स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की लिस्ट में शामिल है यह नाम
फिन एलेन ने टी20 क्रिकेट में इस साल 177.06 के स्ट्राइक रेट अब तक 795 रन जुड़ चुके है
आंद्रे रसाल टी20 क्रिकेट में इस साल 185.54 के स्ट्राइक रेट से अब तक 937 रन जड़ चुके है
आंद्रे रसल ने टी20 क्रिकेट में साल 2019 में 182 के स्ट्राइक रेट से कुल 1080 रन बनाये
ल्यूक रोचि ने साल 2017 में 177.09 के स्ट्राइक के साथ 1098 रन बनाये
ट्रेविस हेड ने इस साल 182.07 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 1442 रन बनाये
सूर्यकुमार यादव ने 175.99 स्ट्राइक रेट के साथ साल 2022 में 1503 रन बनाये
ट्रेविस हेड इस साल सूर्या का रिकॉर्ड तोड़ने की कतार में मौजूद है
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़
NEXT STORY