Business
By Aastha Paswan
July, 28, 2024
Source: Google
तीन दिन बाद अगस्त का महीना शुरू होने जा रहा है.
अगस्त में बैंक से जुड़ा काम है तो समय रहते पूरा कर लें.
अगस्त में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.
अगस्त में साप्ताहिक और अन्य अवकाशों को मिलाकर 13 दिन बैंक बंद रहेंगे
RBI हर कैलेंडर साल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है.
लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं.
लिस्ट में कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के होते हैं.
रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा 3, 8, 13, 15, 19, 20 और 26 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे.