BOLLYWOOD
Bandhani Suits:
हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस
By ANJALI DAHIYA
Jul 25, 2024
किसी पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह के बांधनी डिजाइन के लेस वाले सलवार-सूट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे
इस तरह के सूट लुक में आपको जैकेट स्टाइल, कलीदार, जैसे अन्य कई पैटर्न देखने को मिल जाएंगे
आप चाहे तो सिंपल सूट में भी गोटा-पट्टी लेस लगवाकर फैंसी लुक दे सकती हैं
फ्लोर तक की लेंथ के सूट देखने में बेहद मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं
इस तरह के सूट के साथ आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकते हैं
मॉडर्न लुक में सूट को स्टाइल करने के लिए नेकलाइन में आप कट आउट डिजाइन का गला बनवा सकते हैं
देखने में इस तरह का नेक डिजाइन आपके सूट को रेडीमेड लुक देने में मदद करेगा
ऑफिस जा रही हैं या रोजाना के लिए घर पहन रही हैं तो इस तरह के जयपुरी-गुजराती स्टाइल बांधनी डिजाइन के सलवार-सूट आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं
इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे
आप चाहे तो पुरानी बांधनी साड़ी की मदद से भी इस तरह से सूट तैयार कर सकती हैं
दुपट्टे के लिए आप अलग से प्लेन डिजाइन खरीद सकते हैं
NEXT STORY
Latest Suit Design: अगर चाहती हैं न्यू लुक तो इस तरह करें सूट-सलवार को स्टाइल