BOLLYWOOD
Bandhani Saree Designs:
करवा चौथ पर पहनें बांधनी साड़ी, ट्रेंड में हैं ये रंग
By ANJALI DAHIYA
OCT 04, 2024
आप ग्रीन कलर की बांधनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है
साथ ही, जब आप इस कलर की साड़ी को पहनती हैं, तो इससे आपका लुक निखरकर बाहर आता है
इसके लिए आप बॉर्डर डिजाइन वाली बांधनी साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं
इसमें आपका लुक भी अच्छा लगेगा, साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी
इसमें आपको बॉर्डर पर गोटा वर्क या मिरर वर्क डिजाइन मिल जाएगा, साथ में मैचिंग ब्लाउज भी मिलेगा
इसे आप अपनी पसंद के डिजाइन से तैयार करवाकर रेडी कर सकती हैं, मार्केट में इस तरह की साड़ी 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी
पर्पल कलर की बांधनी साड़ी को भी आप करवा चौथ पर स्टाइल कर सकती हैं
इस साड़ी में आपको बॉर्डर में भी प्रिंट मिलेगा और पूरी साड़ी में भी सेम प्रिंट का डिजाइन मिलेगा
यह साड़ी आपको हमेशा डबल शेड में ही मिलेगी, ताकि साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगे
आप चाहें तो इसके पल्लू पर अलग से टेस्ल को लगा सकती हैं, साथ में कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज को डिजाइन करा सकती हैं
इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगी
बांधनी साड़ी में आप ऑरेंज कलर को चूज कर सकती हैं, कई बार आपको ऑरेंज कलर के साथ पिंक कलर भी कॉन्ट्रास्ट में मिल जाएगा
जिसे आप वियर कर सकती हैं, इसमें आपको बॉर्डर भी हैवी वर्क का मिलेगा, जिससे यह साड़ी और भी सुंदर लगेगी
नई दुल्हन के ऊपर यह साड़ी बंधने के बाद अच्छी लगेगी साथ ही, इसमें लुक भी अच्छा दिखाई देगा
मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगी
NEXT STORY
Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ के लिए सस्ते में पाएं स्टाइलिश लुक, वियर करें ये गोल्डन सूट