BOLLYWOOD

Banarsi Suit Design: मम्मी की पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं सूट, रिश्तेदार भी देखकर कहेंगे वाह

By ANJALI DAHIYA

SEP 02, 2024

अदिति राव हैदरी का ये सूट लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है 

एक्ट्रेस ने पिंक कलर का बनारसी सूट वियर किया है 

आप भी घर पर मौजूद बनारसी साड़ी से इस तरह का शरारा सूट बना सकती हैं 

मृणाल ठाकुर ने वाइट कलर का बनारसी शरारा सूट वियर किया है 

साथ ही कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी किया है 

आप भी इस तरह से लाइट वेट बनारसी साड़ी का शरारा सूट बनाकर उसके साथ कंट्रास्ट में हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं 

फातिमा सना शेख का ये सूट लुक बहुत गॉर्जियस लग रहा है 

उन्होंने पिंक कलर का बनारसी शरारा स्टाइल सूट वियर किया है 

सके साथ ही प्लेन पिंक दुपट्टा कैरी किया है 

करिश्मा कपूर का ये सूट लुक बहुत स्टाइलिश लग रहा है 

उन्होंने बनारसी ए लाइन कट स्टाइल में कुर्ती और प्लेन प्लाजो कैरी किया है 

दोस्तों के साथ पार्टी में जाते समय या फिर ऑफिस पार्टी के लिए इस तरह का सूट परफेक्ट रहेगा