Viral
By Simran Sachdeva
August 16, 2024
Source : @princevermareal /Instagram
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जब एक शख्स ने गुब्बारा बेचने वाले का ख्वाब पूरा कर दिया
वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुब्बारे वाला गोद में अपनी छोटी सी बच्ची को लिए हुए है
वहीं दूसरे हाथ में मोबाइल लिए एक महंगी गाड़ी के सामने अपनी सेल्फी ले रहा है. इतने में ही वहां गाड़ी का मालिक आ जाता है और पूछता है कि भाई क्या कर रहा था
तो गुब्बारा बेचने वाला कहता है कि बस फोटो खींच रहा था साहब, हमारी औकात कहां इतनी महंगी गाड़ी में घूमने की
बस यहीं सुनकर गाड़ी के मालिक का दिल पसीज उठता है. वो उसे अपनी कार में बैठने को बोलता है लेकिन गुब्बारे वाला मना करता है. फिर भी वो गुब्बारे वाले को अपनी गाड़ी में बैठाकर घुमाता है. जिसके बाद वो काफी खुश नजर आता है
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @princevermareal के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है