Viral

महंगी गाड़ी के सामने सेल्फी ले रहा था गुब्बारे वाला, फिर जो हुआ...

By Simran Sachdeva

August 16, 2024

कई अमीर लोग महंगी गाड़ियों में घूमते हैं. वहीं, कुछ लोग उम्मीद करते हैं कि शायद वो भी कभी इन गाड़ियो में घूम सकें

Source : @princevermareal /Instagram

आपने अक्सर उन लोगों को गाड़ी को निहारते हुए देखा भी होगा. लेकिन सोचिए, अगर यहीं सपना उनका कोई पूरा कर दे तो कितना अच्छा होगा

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जब एक शख्स ने गुब्बारा बेचने वाले का ख्वाब पूरा कर दिया

वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुब्बारे वाला गोद में अपनी छोटी सी बच्ची को लिए हुए है

वहीं दूसरे हाथ में मोबाइल लिए एक महंगी गाड़ी के सामने अपनी सेल्फी ले रहा है. इतने में ही वहां गाड़ी का मालिक आ जाता है और पूछता है कि भाई क्या कर रहा था

तो गुब्बारा बेचने वाला कहता है कि बस फोटो खींच रहा था साहब, हमारी औकात कहां इतनी महंगी गाड़ी में घूमने की

बस यहीं सुनकर गाड़ी के मालिक का दिल पसीज उठता है. वो उसे अपनी कार में बैठने को बोलता है लेकिन गुब्बारे वाला मना करता है. फिर भी वो गुब्बारे वाले को अपनी गाड़ी में बैठाकर घुमाता है. जिसके बाद वो काफी खुश नजर आता है  

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @princevermareal के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है