Auto

1 रुपए में 1 किमी दौड़ेगी ये Bike

By Khushi Srivastava

July 30, 2024

अगर आप बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए एक किफायती ऑप्शन हो सकती है

Source: Google Images

ये बाइक मात्र एक रुपये के खर्च में एक किलोमीटर की तक का सफर तय करेगी

फुल टैंक में 330 किलोमीटर चलेगी 

हम बात कर रहे है बजाज की तरफ से दुनिया की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की

बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है

कंपनी ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी के 3 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं, जिसमें ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम जैसे ऑप्शन शामिल हैं

दिल्ली के रेट के हिसाब से 1 किलोग्राम CNG की कीमत 75 रुपये है

ऐसे में बजाज फ्रीडम के दोनों टैंक फुल कराने का खर्चा 340 रुपये आएगा, कंपनी ने दावा किया है कि ये कुल रेंज 330 किमी कवर करेगी यानी प्रति किमी का खर्च आएगा 1.03 रुपये