Travel

Azerbaijan घूमने के लिए है परफेक्ट जगह

By Saumya Singh 

August 9, 2024

Source : Google 

रोज की भागदौड़ से दूर सुकून के पल बिताने के लिए लोग अक्सर ऐसी जगहों को तलाशते हैं, जहां शांति से कुछ समय बिता सकते हैं

देश-विदेश में ऐसी कई जगह हैं, जो ऑफबीट डेस्टिनेशन के तौर पर लोगों की पसंद बनती जा रही हैं

अजरबैजान इन्हीं जगहों में से एक है, जो यूरोप और एशिया में बसी एक बेहद खूबसूरत जगह है

यह जगह धीरे-धीरे विदेश घूमने की चाहत रखने वाले लोगों के बीच मशहूर होती जा रही है

यह एक ऐसा डेस्टिनेशन है, जो कम बजट में आपके विदेश घूमने के सपने को पूरा करता है

आज हम आपको बताएंगे अजरबैजान के खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में 

आप यहां कई अलग-अलग जगहों की सैर कर सकते हैं

यहां मौजूद कुछ घूमने और देखने वाली जगहों के लिए आपको टिकट फीस चुकानी पड़ेंगी। इन जगहों के लिए फीस निम्न हैं-

हेदर एलीयेव सेंटर (750 रुपए) और कार म्यूजियम (500 रुपए) में घूम सकते हैं

कारपेट म्यूजियम (500) रुपए और यनार्डाग और फायर टेंपल (750 रुपए) में घूम सकते हैं