BOLLYWOOD

Avneet Kaur Summer looks : एक्ट्रेस के समर लुक्स से हैं बेहद स्टाइलिश और कूल

By PRIYA MISHRA

June 25, 2024

अवनीत कौर ने हाल ही में इंस्टा पोस्ट करके फिर से अपने फैंस की दिल की धड़कने तेज कर दी हैं

आपको बता दें एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं 

अलादीन सीरियल फेम अवनीत कौर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

अवनीत कौर का रेड पोल्का प्रिंट वाला ट्रांसपैरेंट शर्ट बहुत ही खूबसूरत है

एक्ट्रेस इसके साथ सेम प्रिंट वाली मिनी स्कर्ट उनको ग्लैमरस लुक दे रहा है

ड्रेस के साथ अवनीत ने हाई मेसी बन बनाया हुआ है मेकअप में डार्क रेड लिपस्टिक लगा रखा है 

तस्वीर में एक्ट्रेस सफेद रंग का ऑफ शोल्डर जंप सूट पहना हुआ है

इस ड्रेस के साथ अवनीत ने साइड में स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है

काले रंग का वन साइड शोल्डर स्विम लुक भी गर्मियों को मात देने के लिए अच्छा है