BOLLYWOOD

Avneet kaur Ethnic Look: एक्ट्रेस का ब्लू स्लीवलेस सूट है बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस, आप भी करें ट्राई

By PRIYA MISHRA

SEP 17, 2024

अवनीत कौर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अक्सर अपने स्टाइलिश अंदाज के चलते सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं

अवनीत कौर उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं  जो अपने हर लुक में कमाल लगती हैं

इस इंडियन लुक में अवनीत जितनी ट्रेडिशनल लग रही हैं उतनी ही ज्यादा ग्लैमरस भी दिख रही हैं

अगर इस फेस्टिव सीजन आप भी अपने एथनिक लुक को बनाना चाहती हैं स्टनिंग और ग्लैमरस तो अवनीत कौर का ये लेटेस्ट लुक होगा बेस्ट इंस्पिरेशन

जरूरी नहीं है कि ग्लैमरस दिखने के लिए वेस्टर्न अटायर ही कैरी किया जाए,इंडियन लुक में भी आप बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस लग सकती हैं

अपने इस इंडियन आउटफिट में अवनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं 

वैसे तो यह अवनीत का बहुत ही सिंपल लुक है लेकिन उन्होंने अपने स्टाइल से उसे ग्रेसफुल और सिज़लिंग बना दिया है

आप देख सकते हैं अवनीत ने अपने इस इंडियन आउटफिट के साथ बाल खुले छोड़े हैं

माथे पर छोटी सी बिंदी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है हाथों में ऑक्सिडाइज चूड़ियां ओवरऑल लुक को कंप्लीट कर रही हैं

एथेनिक में अगर कुछ और ट्राई करना चाहती हैं तो अवनीत की ही तरह फ्रॉक स्टाइलिश कुर्ती और प्लाजो पहनें