BOLLYWOOD

Star Plus पॉपुलर टीवी शो 'Anupamaa' छोड़ने को लेकर 'Aurra Bhatnagar Badoni' ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरी लव स्टोरी...

By PRIYA MISHRA

AUG 30, 2024

स्टार प्लस पॉपुलर टीवी शो अनुपमा इस वक्त काफी सुर्खियां बटौर रहा है,इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि शो में बड़ा लीप आने वाला है

शो में अनुज कपाड़िया की बेटी का किरदार निभाने वाली आध्या यानी और भटनागर की लव स्टोरी वाले एंगल को लेकर बात हो रही है

अब इसी बीच 13 साल की औरा भटनागर ने इस बात पर चुप्पी तोड़ी है

औरा भटनागर ने मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान लीप की खबरों को महज अफवाह बताई है

एक्ट्रेस ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस किसी भी चीज को लेकर उनके पैरेंट्स से सारी बातें करते हैं

अगर मेकर्स लीप की प्लानिंग करते तो यह बात भी वो उन्हें जरूर बताते

एक्ट्रेस ने बताया कि मेकर्स अगर फ्यूचर में आध्या की लव स्टोरी देखना चाहेंगे तो मैं ये शो छोड़ दूंगी

क्योंकि मैं सिर्फ 13 साल की हूं और इस समय अपनी उम्र के हिसाब से एक्टिंग करना पसंद करती हूं 

औरा के पैरेंट्स ने भी रिएक्ट किया है उन्होंने कहा कि मेरी बेटी अभी सिर्फ 13 साल की है और हम नहीं चाहते कि उन्हें लव स्टोरी से रूबरू करवाया जाए

एक्ट्रेस की मम्मी ने कहा स्कूल की उम्र में किसी पर क्रश होना किसी को पसंद करना अच्छी बात है,लेकिन प्रॉपर लव स्टोरी वाली दिखाना वो ठीक नहीं है

बता दें कि अनुपमा में एक्टर शिवम खजूरिया की शो में एंट्री होगी,वो आध्या के लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करेंगे