Tech
By Saumya Singh
Sep 26, 2024
Source : Google
Google Play Store पर कई ऐप्स, जिनमें प्रमुख रूप से Spotify और WhatsApp के मॉडिफाइड वर्जन शामिल हैं, Necro Trojan वायरस से संक्रमित पाए गए हैं
यह वायरस खासतौर पर यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा को चुराने के लिए विकसित किया गया है, जिससे यूजर्स की गोपनीयता को गंभीर खतरा उत्पन्न होता है
गूगल ने इन खतरनाक ऐप्स को अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटा दिया है
लेकिन इससे पहले, एंड्रॉइड यूजर्स को इस वायरस के संभावित प्रभावों के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है
बता दें, Necro Trojan न केवल डेटा चुराने की क्षमता रखता है, बल्कि यह चुपचाप अन्य मालवेयर ऐप्स को भी डिवाइस में इंस्टॉल कर सकता है
ऐसे में, अगर आपने इन ऐप्स का अनधिकृत वर्जन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है, तो इसे तुरंत डिलीट करना सबसे उचित कदम होगा
इससे पहले, लोकप्रिय गेम Minecraft में भी इसी प्रकार का Trojan वायरस पाया गया था
सुरक्षा विशेषज्ञों ने पहले ही चेतावनी दी है कि थर्ड-पार्टी वेबसाइटों या अनधिकृत स्रोतों से मॉडिफाइड ऐप्स डाउनलोड करने से बचें
इनमें Spotify, WhatsApp, Minecraft, Stumble Guys, Car Parking Multiplayer और Melon Sandbox जैसे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं