By Ritika
Oct 13, 2024
सर्दी का मौसम कुछ ही समय में दस्तक देने वाला है। दीपावली के बाद मौसम में ठंडक आनी शुरू हो जाएगी। इस वजह से बहुत से लोगों ने फ्रिज में रखा सामान यूज करना बंद कर दिया है
Source-Pexels
इसलिए आपको ये जानना चाहिए की सर्दी में फ्रिज कितने पर चलाना चाहिए क्योंकि फ्रिज को ज्यादा पर चलाने पर इसमें रखा सामान यूज करते हैं तो आप बीमार हो सकते है
वहीं फ्रिज को ज्यादा धीमा कर दिया तो हरी सब्जी और पका हुआ खाना खराब हो सकता है। इसलिए सही फ्रिज का सही तापमान होना जरूरी है। ताकि भोजन भी सही रहें और बिजली की बर्बादी न हो
सही तापमान न रखने पर भोजन खराब हो सकता है और बिजली का अनावश्यक उपयोग हो सकता है। सर्दियों में रेफ्रिजरेटर को कितने पर सेट करना चाहिए इसके बारे में बता रहे है