Viral

कितनी रफ्तार से उड़ता है पैसेंजर प्लेन

By Ritika

June 29, 2020

बचपन में जब हम हवा में हवाई जहाज उड़ता हुए देखते थें, तो समझते थे की ये तो बड़ी धीरे से उड़ रहा है। लेकिन जैसे बड़े हुए तो पता लगा कि ये तेज रफ्तार से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता है

Source-Pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैसेंजर प्लेन की रफ्तार कितनी होती है?

बता दें कि इन प्लेन की रफ्तार कई कारकों पर निर्भर करती है। जैसे विमान का आकार और उसकी ऊंचाई

लेकिन पैसेंजर प्लेन की क्रूजिंज स्पीड 800 से 900 किलोमीटर प्रति घंटा होती है

बोइंग 747-जैसे बड़े जेट एयरप्लेन की क्रूजिंग स्पीड लगभग 900 किमी/ घंटा होती है

एयरबस A320 की क्रूजिंग स्पीड लगभग 840 किमी/ घंटा होती है

बोइंग 737 की क्रूजिंग स्पीड लगभग 850 किमी/ घंटा होती है

एयरप्लेन की स्पीड को मापने के लिए नॉटिकल माइल्स का इस्तेमाल किया जाता है। विमान की स्पीड को पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल मॉनिटर करते हैं

एयरप्लेन की स्पीड को सुरक्षित और कुशल उड़ान के लिए कंट्रोल किया जाता है