Tech & Auto
कार
की कितनी
स्पीड
में आती है सबसे ज्यादा
माइलेज
?
By Simran Sachdeva
August 5, 2024
कई लोग अपनी गाड़ी को तेज स्पीड में चलाना पसंद करते हैं
Source : Pexels
क्यों कि काफी लोगों का मानना है कि स्पीड में गाड़ी चलाने से फ्यूल कम खर्च होता है
लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि तेज स्पीड में गाड़ी चलाने के लिए ज्यादा फ्यूल की जरुरत पड़ती है
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि कार को किस स्पीड में चलाने पर सबसे बेहतर माइलेज मिलती है
आप अपनी कार को 60 KM प्रति घंटे की स्पीड से चला सकते हैं. इस स्पीड पर आपको बेहतर माइलेज मिलेगा
हाइवे पर कार लंबे समय तक एक ही रफ्तार में चलती है, इसलिए यहां गाड़ी अच्छी माइलेज देती है
हाईवे पर कार को 80 से 90 kmph की स्पीड से चलाना चाहिए. ये माइलेज के लिए बेस्ट स्पीड होती है
ध्यान रहें कि कभी भी ओवरस्पीड कार नहीं चलानी चाहिए, इससे सड़क दुर्घटना हो सकती है
Read next
UPI
से
गलत अकाउंट
में हो गया
ट्रांसफर
, तो ऐसे मिलेगा
रिफंड