Gadgets
भारत में कितनी कीमत पर मिलेगा
iPhone 16 Pro Max?
By Simran Sachdeva
September 10, 2024
एप्पल ने अपने लेटेस्ट सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है, जिसमें iPhone 16 Pro Max शामिल हैं
Source: Google images
iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, Dynamic Island, True Tone, P3 Wide Colour जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं
प्रोसेसर के लिए Apple A18 Pro चिपसेट दिया गया है
बता दें कि ये फोन iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर पर रन करता है
इस फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है
वहीं, इसे 12GB RAM, 256GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है
इस फोन की कीमत की बात की जाए तो 1199 यूएस डॉलर यानी भारतीय रुपये में करीब 1,00,600 रुपये है
इस फोन को 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर और 20 सितंबर से बेचा जाएगा
Read next
iPhone 16
या फिर
Google Pixel 9
, दोनों में कौन-सा बेहतर?