Gadgets

Asus ने लॉन्च किए दो नए लैपटॉप, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

By Ritika

Sep 26, 2024

Asus ने दो नए लैपटॉप Asus Zenbook S 14 और ExpertBook P5405 लॉन्च कर दिए हैं। आसुस ने इन दोनों लैपटॉप में प्रोसेसर के साथ AI फीचर दिया है

Source-Google Images

इन दोनों लैपटॉप के अलावा आसुस ने ASUS NUC 14 Pro डेस्कटॉप भी पेश किया है, जिसमें AI टेक्नोलॉजी से लैस Copilot+ का सपोर्ट दिया है। आइए इन तीनों गैजेट्स के बारे में जानते हैं

ZenBook S 14 फीचर्स Asus के इस लैपटॉप का डिजाइन काफी यूनिक और कॉम्पेक्ट है। इस लैपटॉप की थिकनेस 1.1 सेमी और वजन सिर्फ 1.2 किग्रा है

आसुस ने इस लैपटॉप में 14 इंच की 3K OLED डिस्प्ले दी है ये सेंसर टच के साथ आती है। वहीं लैपटॉप में 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में लेटेस्ट intel प्रोसेसर है

ZenBook S 14 लैपटॉप की कीमत की बात करें तो ये आप 1 लाख 42 हजार 990 रुपए में खरीद सकते है

ExpertBook P5405 फीचर्स Asus का ये लैपटॉप बिजनेस यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसमें AI ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन और सब टाइटल जैसे फीचर्स दिए हैं

इस लैपटॉप में 28 घंटे का बैकअप मिलता है। बता दें कि आसुस ने इस लैपटॉप की प्राइस का अनाउंसमेंट नहीं किया है। कंपनी इसकी कीमत का खुलासा नवंबर में करेगी

NUC 14 Pro AI डेस्कटॉप फीचर्स आसुस ने दो लैपटॉप से अलग एक डेस्कटॉप भी लॉन्च किया है। इस डेस्कटॉप में एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉइस कंट्रोल, जैसे फीचर दिए हैं

इसके अलावा, डिवाइस में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलेगा। इस डिवाइस में वाई-फाई, ब्लूटूथ, थंडरबोल्ट, एचडीएमआई और ऑडियो जैक दिया गया है। इसकी कीमत का भी ऐलान नहीं हुआ है