Lifestyle

Arrange Marriage में लड़के से शादी से पहले पूछें ये सवाल

By Ritika

June 29, 2020

शादी से पहले हर किसी के मन में कुछ सवाल उठते हैं, ऐसे में आप भी किसी के साथ सातों जन्म तक साथ रहने की कसम खाने से पहले अपने पार्टनर से कुछ सवाल पूछ लें

Source-Pexels

हमेशा अपने पार्टनर से करियर को लेकर पूछें कि कहीं वे आगे जाकर करियर से समझौता करने के लिए तो नहीं कहेंगे

अपने पार्टनर की रूचि के बारे में पूछें कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं

फैमिली प्लानिंग को लेकर आपके पार्टनर की क्या सोच हैं ये भी जरूर उनसे पूछें

ये शादी वह अपनी मर्जी से कर रहे हैं या फिर किसी अन्य के कहने पर?

उनके अतीत से जुड़े सवाल पूछें कि वह अपनी यादों को भूला पाएं है या नहीं