Travel

Udaipur घूमने का बना रहें प्लान? यहां जरूर जाएं

By Ritika

Sep 10, 2024

राजस्थान का उदयपुर शहर अपने आप में काफी खास है। इसे लोग व्हाइट सिटी, झीलों का शहर भी कहते हैं।अगर आप यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये स्टोरी आपके लिए ही है

Source-Pexels Source-Google Images

यहां हम आपको कुछ फेमस प्लेस के बारे में बताने वाले हैं, जहां उदयपुर आने के बाद आपको जरूर विजिट करना चाहिए

सिटी पैलेस मुगल और राजपूत वास्तुकला का एक सुंदर मिश्रण सिटी पैलेस है

जग मंदिर जग मंदिर को झील का गहना भी कहा जाता है

फतेह सागर झील झीलों के शहर में आए हैं तो इस झील का दीदार करने जरूर जाएं। यहां आप बोटिंग और वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं

सज्जन गढ़ पैलेस ये पैलेस अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है। यहां से बहुत सुंदर नजारा दिखता है

बागोर की हवेली यहां आप राजस्थानी नृत्य और संगीत का आनंद ले सकते हैं

पिछोला झील ये उदयपुर की प्रमुख की नदियों में से एक है