Business
By Aastha Paswan
June, 25, 2024
Source: Google
केंद्र सरकार ने मुंबई में वधावन पोर्ट को मंजूरी दे दी है.
यह प्रोजेक्ट 76200 करोड़ रुपये का होगा.
यह दुनिया के टॉप-10 पोर्ट में से एक होगा.
इसकी कंटेनर क्षमता 20 मिलियन Teu होगी.
इसे रेलवे और एरपोर्ट की शानदार कनेक्टिविटी मिलेगी.
इस पोर्ट से 12 लाख नौकरियों के अवसर बनेंगे.
यह पोर्ट इंडिया मिडिल ईस्ट कॉरिडोर की अहम कड़ी होगा.
यह स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन होगा.
इसे जेएनपीटी और महाराष्ट्र मेरिटाइम बोर्ड मिलर्कर बनाएंगे.