Lifestyle
By- Khushboo Sharma
July 26, 2024
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आप बहुत तरह के स्किन केयर टिप्स फॉलो करते हैं
आज इस स्टोरी में जानिए रातभर के लिए चेहरे पर हल्दी लगाने के क्या फायदे होते हैं
मुहांसे दूर करे अगर आप चेहरे पर आने वाले जिद्दी एक्ने से परेशान हैं, तो आप फेस पर एंटी बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण वाली हल्दी लगा सकते हैं। यह एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करती है
इंफेक्शन से बचाव रातभर चेहरे पर हल्दी लगाकर रखने से स्किन का संक्रमण से बचाव होता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को सूजन व जलन से बचाते हैं
पिगमेंटेशन से आराम एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से भरपूर हल्दी को रातभर के लिए चेहरे पर लगाने से पिगमेंटेशन की दिक्कत कम होती है। इससे स्किन में ग्लो आता है
ऑयली स्किन से छुटकारा अगर आप अपनी ज्यादा ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो ऐसे में हल्दी आपकी मदद कर सकती है। इसे रात में सोने से पहले फेस पर लगाएं। इससे सीबम को कंट्रोल करने में सहायता होती है और ऑयली स्किन से निजात मिलती है
ठंडक दे प्रदूषण के कारण होने वाली चेहरे की जलन व खुजली दूर करने के लिए हल्दी लगाएं। इससे आपको आराम मिलेगा
एंटी एजिंग रातभर चेहरे पर हल्दी का पेस्ट लगाने से एजिंग के प्रोसेस को स्लो करने में मदद मिलती है। इससे स्किन में कसाव आता है। इसके एंटी-ऑक्सीडेंट और प्रो-बायोटिक्स गुण एंटी एजिंग के तौर पर काम करते हैं