Lifestyle 

बालों में चावल का पानी लगाने से मिलेंगे ढेरों लाभ

By- Yogita Tyagi 

June 12, 2024

अक्सर लोग चावल धोने के बाद उसका पानी फेंक देते हैं यदि आप भी ऐसा करते हैं तो अभी बंद कर दें

Source: Google Images

चावल के पानी से  आपकी स्किन के साथ ही बालों को भी  फायदा मिलता है 

Source: Google Images

आइए आपको बताते हैं किस तरह आप बालों में चावल के पानी इस्तेमाल कर फायदा पा सकते हैं

Source: Google Images

एक बर्तन में  चावल का पानी लेना है जिसके बाद उसमें चम्मच एलोवेरा जेल  अच्छी तरह मिक्स कर दें

Source: Google Images

इस मिक्सचर की एक मोटी परत हेयर्स में लगा लें इसके बाद इसे 30 मिनट लगाकर रखें और फिर धों दें 

Source: Google Images

इसके अलावा आप विटामिन E कैप्सूल लेकर चावल के पानी में भी मिला सकते हैं और बालों पर स्प्रे करें 

Source: Google Images

आपको जानकार हैरानी होगी कि चावल के पानी से बना हेयर मास्क हेयर डैमेज का खतरा कम करता है 

Source: Google Images

आप इन उपायों को हफ्ते में दो बार कर सकते हैं इससे बालों की ग्रोथ भी होती है 

Source: Google Images