Lifestyle
By- Khushboo Sharma
Aug 04, 2024
गर्मियों में स्किन की केयर करना बहुत जरूरी होती है। धूप, पसीना और धूल-मट्टी के कारण त्वचा में टैनिंग, दाग- धब्बे और इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आप आज की स्टोरी में दिए गए कुछ फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं
मुल्तानी मिट्टी और बेसन फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने और दाग-धब्बों से राहत के लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच बेसन में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे साफ चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं
खीरे का फेस पैक खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है। ऐसे में इससे त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। इससे टैनिंग और मुंहासों की समस्या से भी राहत मिलती है। इसके लिए खीरे को कसकर इसका रस निकाल लें, अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और ताजे पानी से धो लें
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल इसके लिए 2 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल को मिलाकर, साफ चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे त्वचा की रंगत में निखार आता है
आलू का फेस पैक गर्मियों में आलू का फेस पैक स्किन को ठंडक देने और त्वचा की गंदगी को निकालकर स्किन में निखार लाने में हेल्प करता है। इसके लिए आप आलू का रस निकालकर इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिला लें। अब इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को धो लें
चंदन फेस पैक स्किन में निखार लगाने और दाग-धब्बों की समस्या से राहत के लिए आप चंदन फेस पैक का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच चंदन में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और साफ चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है
एलोवेरा लगाएं गर्मियों में चेहरे को ठंडक देने, दाग-धब्बों, टैनिंग और रेशैज को कम करने के लिए आप रोज साफ चेहरे पर 20 मिनट के लिए एलोवेरा जेल लगाएं
मुल्तानी मिट्टी और टमाटर फेस पैक इसके लिए 2 बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा कप टमाटर का रस मिला लें। अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए लगाएं और छोड़ दें। इससे त्वचा की टैनिंग को दूर करने में मदद मिलती है और डेड स्किन को निकालने में मदद मिलती है