Lifestyle

निखरी त्वचा के लिए  लगाएं नारियल तेल 

By Simran Sachdeva

September 25, 2024

हर कोई चाहता है कि उनके चेहरे पर निखार रहे और ग्लोइंग नजर आए. गर्मी के मौसम में वैसे भी स्किन डल और ड्राई नजर आने लगती है

Source : Pexels

ऐसे में स्किन की सॉफ्टनेस बरकरार रखने के लिए आप रात में नारियल तेल का इस्तेमाल करें

अब आइए जानते हैं, त्वचा पर रात में सोने से पहले नारियल तेल लगाने से आपकी स्किन के लिए क्या फायदे हो सकते है

नारियल का तेल त्वचा को हाइड्रेट करने में बेहद कारगर साबित हुआ है. इसे त्वचा पर लगाने से नमी बनाए रखने में मदद मिलती है

नारियल तेल रैशेज को रोकने और उसका इलाज करने में मदद कर सकता है. साथ ही यूवीबी किरणों के कारण होने वाली सूजन भी कम हो सकती है

इस तेल का इस्तेमाल कई सालों से बालों को घना, काला और जड़ों से मजबूत बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है

नारियल का तेल गर्मी में धूप में घूमने के कारण हुए स्किन टैन की समस्या को भी कम करता है 

अगर आप भी कम उम्र में एजिंग के लक्षणों से बचे रहना चाहते है तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल त्वचा पर जरूर करें