Lifestyle
By- Yogita Tyagi
July 27, 2024
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है स्किन पर असर दिखने लगता है उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है
Source: Google Images
वैसे आजकल जैसा लाइफस्टाइल हो चुका है उसके चलते कम उम्र में ही चेहरे पर बुढ़ापा नजर आने लगा है
Source: Google Images
चॉकलेट स्किन को अंदर से मॉयश्चराइज करती है इससे चमक बढ़ती है चॉकलेट में मौजूद कोकोआ फ्लैवोनॉयड्स से भरपूर है जो कोलेजन बढ़ाने में मदद करते हैं
Source: Google Images
चॉकलेट एंड फ्रूट ब्लेंडर में चॉकलेट, केले, संतरे का टुकड़ा डालें सभी का स्मूद पेस्ट बनाएं इससे चेहरे की 5 मिनट मसाज करें अब 15 मिनट के लिए छोड़ें पैक गुनगुने पानी से हटाएं
Source: Google Images
चॉकलेट-मुल्तानी मिट्टी दो पीस चॉकलेट को पिघला लें इसमें मुल्तानी मिट्टी डालकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें इस पैक को चेहरे पर उंगली या ब्रश से लगाएं सूखने पर नॉर्मल पानी से धोएं
Source: Google Images
चॉकलेट-शहद डार्क चॉकलेट को पिघला लें इसमें थोड़ी मात्रा में शहद मिलाएं दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें सूखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें
Source: Google Images
चॉकलेट फेस मास्क से कई बार एलर्जी की समस्या भी हो सकती है, इसलिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें
Source: Google Images
फेस पैक को कभी भी आंखों के पास न लगाएं आंखों के आसपास स्किन सेंसिटिव होती है जिससे फेस पैक सूखने के बाद खिंचाव होता है इससे झुर्रियां बढ़ सकती हैं
Source: Google Images
ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट की सलाह लें
Source: Google Images