Gadgets

Apple Event 2024: इस दिन लॉन्च होगी iphone 16 series

By Khushi Srivastava

Aug 27, 2024

एप्पल ने 2024 के इवेंट की तारीख का एलान कर दिया है

Image Source: x (twitter)

इस बार के इवेंट को "It's Glowtime" नाम दिया गया है

भारतीय समय के अनुसार, यह इवेंट 9 सितंबर को रात 10:30 बजे लाइव होगा

यह इवेंट यूएस के एप्पल पार्क में आयोजित होगा और इसे यूज़र्स एप्पल की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं

इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज के चार नए मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे—iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max

इसके साथ ही, एप्पल अल्ट्रा वॉच की नई सीरीज भी लॉन्च की जा सकती है

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और iPhone 16 Pro और Pro Max में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में 40W वायर्ड चार्जिंग की संभावना है, साथ ही MagSafe के माध्यम से 20W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट हो सकता है