VIRAL

Rajasthan के अलावा इन जगहों पर हैं खाटू श्याम के मशहूर मंदिर

By Saumya Singh 

July 17, 2024

Source : Google 

भगवान कृष्ण के नाम से पूजे जाने वाले बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से मिलता है

भगवान कृष्ण को बाबा खाटू अपना शीश दान कर दिया थे और इसके बाद श्रीकृष्ण जी ने कलियुग में उन्हें स्वयं के नाम श्याम से पूजित होने का वरदान दिया था

बाबा खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है, राजस्थान के अलावा भी बाबा खाटू श्याम के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं

बता दें कि, राजस्थान के अलावा दिल्ली में भी खाटू श्याम का प्रसिद्ध मंदिर हैं, यह मंदिर दिल्ली के जीटी करनाल रोज स्थित तिबोली गार्डन के पास है

बिहार राज्य कटिहार में खाटू श्याम का प्रसिद्ध मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर कटिहार जिले के बड़ा बाजार स्थित अड़गड़ा चौक पर स्थित है

कोलकाता शहर के धुसरीधाम बांगुर श्याम जी मंदिर की काफी मान्यता है। यह आलमबाजार में स्थित काफी पुराना मंदिर है