10 नंबर की जर्सी के अलावा इस नंबर की जर्सी में भी खेल चुके हैं मास्टर ब्लास्टर
By Ravi Kumar
August 07, 2024
साल 1999 में इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के बाद से वनडे क्रिकेट में खिलाड़ियों की जर्सी नंबर लिखने का आधिकारिक चलन शुरू हुआ।
सचिन तेंदुलकर पहनते थे 10 नंबर की जर्सी
कुछ दिनों के लिए शार्दुल ठाकुर ने भी 10 नंबर की जर्सी पहनी थी
लेकिन सचिन ने 10 नंबर के अलावा दूसरे नंबर की जर्सी पहनकर खेले हैं। ये नंबर हैं 33 और 99
सचिन ने कुछ दिन तक 99 नंबर की जर्सी भी पहनी। लेकिन उनका लगाव इस जर्सी के साथ भी ज्यादा दिन तक नहीं रहा। वो आखिर में 10 नंबर की जर्सी पर लौट आए। जिसे पहनकर उन्होंने दुनिया में बल्लेबाजी के सबसे बड़े रिकॉर्ड बनाए।
सचिन ने जब टेनिस एलबो इंजरी से उबरकर टीम इंडिया ने वापसी की थी तब उन्होंने देश के जाने-माने एस्ट्रोलॉजिस्ट बेजान दारूवाला की सलाह पर जर्सी पर 10 की जगह 33 नंबर रखा लेकिन कुछ दिनों बाद वो एक बार फिर 10 नंबर की जर्सी में नजर आए।