BOLLYWOOD
Anushka Sen Outfits:
वार्डरोब में शामिल करें अनुष्का सेन की तरह ये 5 जींस, स्टाइल के साथ मिलेगा कंफर्ट
By ANJALI DAHIYA
AUG 18, 2024
अगर आपको फिटिंग की जींस पहनना पसंद है तो आप स्किन फिट जींस भी पहन सकती हैं
इससे नैरो जींस के नाम से भी जाना जाता है, आपको बाजार में स्किन फिट में स्ट्रेचेबल जींस मिल जाएंगी, जिससे कैरी करना काफी आसान होता है
साथ ही इस तरह की जींस के साथ आप सिंपल, लॉन्ग शर्ट और टी-शर्ट साथ ही शोर्ट और लॉन्ग कुर्ती भी वियर कर सकती हैं
इस तरह की जींस हर बॉडी टाइप के लिए सही रहेगी
बूट-कट स्टाइल में जींस घुटनों तक फिट होती है और उसके नीचे ढीली होते हैं
इसके साथ आप क्रॉप-टॉप, शार्ट कुर्ती, शर्ट भी वियर कर सकती हैं
वहीं इसके साथ शूज, हाई हील्स और फ्लैट तीनों तरह के फुटवियर सही लगेंगे
इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा
साथ ही इससे पहनने से आपको परफेक्ट फिगर और फिटिंग मिलती है
अगर आपको ओवर साइज या फंकी स्टाइल के कपड़े पहनना पसंद है तो आप बैगी जींस ट्राई कर सकती हैं
इसके साथ आप टी शर्ट, टैंक टॉप या क्रॉप टॉप भी वियर कर सकती हैं
इसके साथ शूज या फिर हाई हील्स पहनना सही रहेगा
कैजुअल लुक के लिए आप कार्गो ट्राउजर ट्राई कर सकती हैं
ये उमस और गर्मी के मौसम में कंफर्टेबल लुक पाने के लिए सही रहेगी
ये आपको कई कलर में मिल जाएंगी
स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए आपके स्ट्रेस जींस भी ट्राई कर सकती हैं
आप इसके साथ क्रोप टॉप, शर्ट कुर्ता और कोई स्टाइलिश टॉप वियर कर सकती हैं
जिससे आपको स्टाइलिश लुक मिले. इसके साथ शूज और हाई हील्स इस जींस से साथ पहनने से स्टाइलिश लुक मिल सकता है
NEXT STORY
Bridal Looks: सेलेब्स के ट्रेंडी ब्राइडल लुक्स, लहंगे से लेकर हेयर स्टाइल और मेकअप को ऐसे करें कैरी