BOLLYWOOD
Ankita Lokhande Saree Collection:
करवा चौथ पर पहनें अंकिता लोखंडे के जैसी साड़ी, मिलेगी खूब तारीफ
By ANJALI DAHIYA
OCT 10, 2024
अगर आप पारंपरिक रूप से तैयार होने का सोच रहीं हैं तो अंकिता के इस लुक से टिप्स लें
ऐसी लाल रंग की साड़ी करवा चौथ के दिन पहनें
लाल रंग पूजा में पहनने के लिए वैसे भी काफी शुभ माना जाता है
ऐसे में ऐसी लाल साड़ी पहनें और बालों में जूड़ा बनाएं
अपने जूड़े में आप गुलाब के फूल भी लगा सकती हैं
पीला रंग करवा चौथ की पूजा के लिए शुभ माना जाता है
ऐसे में आप भी अंकिता लोखंडे की ही तरह पीले रंग की सिल्क की साड़ी करवा चौथ के दिन पहन सकती हैं
ऐसी साड़ी के साथ बालों को खुला रखें, ताकि आपका लुक और भी खूबसूरत लगे
अगर लाल-पीला रंग नहीं पहनना चाहती तो अंकिता की ये साड़ी एक बेहतर विकल्प है
इस तरह की बैंगनी रंग की साड़ी के साथ अपने गले में हैवी चोकर पहनें
सिल्क की साड़ी करवा चौथ के दिन आपको रॉयल लुक देने का काम करेगा
नीले रंग की ऐसी साड़ी करवा चौथ पर आपको अलग दिखाने का काम करेगी
ये साड़ी नेट फैब्रिक में है, ऐसे में इसके साथ ब्लाउज स्टाइलिश सा ही बनवाएं
ताकि आपका लुक प्यारा दिखे, गले में मैचिंग चोकर पहनकर आप अपने लुक को खूबसूरत बनाएगा
अगर आप पारंपरिक लुक कैरी करना नहीं चाहती और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो अंकिता लोखंडे की तरह ऐसी प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनें