By Ritika
July 31, 2024
Source-Pexels Source-Google Images
कोरल्स समु्द्र में पाए जाने वाले इस जीव के शरीर में दिमाग नहीं होता है। ये सिर्फ अपने नर्वस सिस्टम की मदद से ही खाते और पीते हैं
स्टारफिश इस मछली में न हो ब्रेन होता है और न ही खून और ये समु्द्र में तैर भी नहीं सकती है। लेकिन धीरे-धीरे चल सकती है
जेली फिश जेली फिश में भी न ब्रेन होता है, न दिल और न ही फेफड़े होते हैं। ये अपने नर्वस सिस्टम से काम करती है और स्किन से सांस लेती है
सी कुकुम्बर ये समु्द्री खीरा भी बिना ब्रेन और हार्ट के जिंदा रहता है। लेकिन ये काफी खतरनाक होता है क्योंकि इसके जहर से इंसान अंधा हो सकता है