Lifestyle
By- Yogita Tyagi
August 02, 2024
एक मानव शरीर हर स्वभाव से नीपूर्ण होता हैं फिर चाहे उसमें हंसना,रोना या फिर गुस्सा करना जैसे भाव ही शामिल क्यों न हो
Source: Google Images
हम हमारी जिंदगी में कभी कभी कई बातो को अनदेखा कर देते हैं, ताकि हमे गुस्सा ना आए
Source: Google Images
कभी कभी हम छोटी बातो को लेकर ही आग बबूले हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे स्वभाव भी हमारे शरीर पर काफी प्रभाव डालते हैं
Source: Google Images
कई बार गुस्सा करके हम अपने अंदर की भड़ास तो निकाल लेते हैं, लेकिन हम ये भूल भी जाते हैं की इसका हमारे शरीर पर काफी बड़ा असर हो सकता है
Source: Google Images
कहा जाता है की गुस्सा करना ना सेहत के लिए सही है और न ही मानसिक स्तिथि के लिए
Source: Google Images
लेकिन क्या आपने कभी भी ये जानने की कोशिश करी है की गुस्से से आखिरकार सेहत का क्या रिश्ता हो सकता है?
Source: Google Images
तो आपको बता दें कि ज्यादा गुस्सा करने से एक व्यक्ति का वजन अचानक से बढ़ने लगता है
Source: Google Images
इसका कारण है कार्टीसोल हार्मोन जो आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को धीरे कर देता है
Source: Google Images
जिसके कारण आपके द्वारा लिए गए भोजन पूरी तरह एनर्जी में नहीं बदलते हैं बल्कि वह आपके शरीर में फैट बनाते जाते हैं
Source: Google Images