BOLLYWOOD

Anarkali Suit Sets 2024: करवा चौथ पर साड़ी की जगह स्टाइल करें अनारकली सूट

By ANJALI DAHIYA

OCT 03, 2024

अगर आपको सिंपल लेकिन त्योहार के हिसाब से कुछ हैवी डिजाइन वाले सूट को स्टाइल करना है, तो इसके लिए आप इस तरह के सूट ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं

इस तस्वीर में हैवी थ्रेड वर्क वाले अनारकली सूट को स्टाइल किया हुआ है, इसमें आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं

मार्केट में इस तरह के सूट आपको 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाएंगे, इसके साथ नेट का दुपट्टा मिलेगा

साथ में पहनने के लिए हैवी इयररिंग्स को खरीदें और हाई हील्स के साथ इस सूट को स्टाइल करें

ऐसे आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा, साथ ही, आप करवा चौथ पर साड़ी बांधने के झंझट से दूर रहेंगी

अगर आपको प्रिंट वाले कपड़े पहनना ज्यादा पसंद है, तो ऐसे में आप फॉइल प्रिंट वाले इस सूट को स्टाइल कर सकती हैं

इसमें आपको प्लाजो के साथ अनारकली कुर्ती का डिजाइन मिलेगा, साथ में पहनने के लिए सिंपल प्लेन बॉर्डर वाली चुनरी मिलेगी

इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, साथ ही. आप खूबसूरत दिखाई देंगी

मार्केट से लेने पर भी यह आपको 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा

इसके साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज वियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी