BOLLYWOOD

Anarkali Suit Designs: फ्लोरल अनारकली सूट के ये नए डिजाइंस करें ट्राई, मिलेगा परफेक्ट लुक

By ANJALI DAHIYA

Jul 29, 2024

अगर आपको किसी पार्टी या फिर घर के किसी फंक्शन में गाउन पहनने का मन है लेकिन एथनिक लुक भी क्रिएट करना है तो इसके लिए आप गाउन स्टाइल अनारकली को वियर कर सकती हैं

इसमें आपको फ्लोरल प्रिंट जो आजकल काफी चल रहा है वो मिल जाएगा

इसकी खास बात ये होती है कि ये आपको लाइट और हैवी दोनों तरह के प्रिंट में मिल जाएंगे

कलर को आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकती हैं

मार्केट से खरीदने पर ये आपको 1000 से 2000 रुपये में मिलेगा

घर में पूजा है तो इसके लिए आप इस फ्लोरल प्रिंट के अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं

इसमें लुक काफी अच्छा लगता है, इस तरह के सूट में आपको शॉट अनारकली कुर्ती मिलेगी

इसके साथ सेम प्रिंट की पैंट और दुपट्टा सिंपल मिलेगा

इस तरह के अनारकली सूट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं, मार्केट में ये आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएंगे

स्लिट ड्रेस आजकल काफी चल रही हैं यही फैशन ट्रेंड आपको अनारकली में भी मिल जाएगा

जिसे आप किसी भी पार्टी या (सलवार सूट) इवेंट में वियर कर सकती हैं

इसके साथ आपको दुपट्टा और पैंट मिलेगा, आप इसे सिंपल तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, वरना हैवी ज्वेलरी के साथ भी इसे पहना जा सकता है

मार्केट में ये सूट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे