BOLLYWOOD
Ananya Panday Lehenga Look:
एक्ट्रेस का ये लुक शादी सीजन के लिए हैं परफेक्ट
By PRIYA MISHRA
OCT 08, 2024
अनन्या पांडे की तरह खूबसूरत लुक के लिए आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं
अनन्या अपने फैशन सेंस को लेकर खूब चर्चा में बनी रहती हैं
ऐसे में अगर आपको भी अपने आप को फैशन ट्रैंड के साथ बना कर
रहना है तो आप भी अनन्या के गॉर्जियस लुक्स को ट्राई कर सकती हैं
अनन्या का वेस्टर्न ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक भी कमाल का है
अगर आपको शादि के सीजन में खूबसूरत और यूनिक दिखना है तो अनन्या के
इन 8 एथनिक लुक से कुछ आईडियाज ले सकती हैं
यह बेज और सिल्वर लहंगा जो अनन्या का सब्यसाची ने डिज़ाइन किया हुआ है
अनन्या के ये नियॉन रंग का लहंगा आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा
देगा
आप इस लहंगे को गोल्डन या ऑक्सिडाइस्ड जूलरी के साथ पेयर कर सकती हैं
अगर मेहंदी वाले दिन मेहंदी रंग की ड्रेस पहनी जाए तो बेस्ट रहेगा, इसलिए आप भी लहंगे कि जगह महंदी शरारा भी पहन सकती हैं
मल्टीकलर लहंगे और गोल्डन ब्लाउज के साथ हर नजर अपनी ओर मोड़ लीजिए,आपको पार्टी की जान बना देगा
Durga Puja Look: दुर्गा पूजा में 'बंगाली ब्यूटी' काजोल देवगन के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
NEXT STORY