Viral

Rainbow के बारे में Amazing Facts

By Khushi Srivastava

July 24, 2024

हर साल 3 अप्रैल को नेशनल फाइंड रेनबो डे मनाया जाता है

Source: Pexels

रेनबो शब्द लैटिन शब्द, जिसका मतलब होता है ‘बरसात का आर्क'

रेनबो यानि इंद्रधनुष सात रंगों से बना होता है, जिन्हें विबग्योर (VIBGYOR) कहा जाता है

आप कभी भी रेनबो के अंत तक नहीं पहुंच सकते

इंद्रधनुष सर्दी की बजाय गर्मी और बरसात के मौसम में ज्यादा होते हैं

औसत इंद्रधनुष एक घंटे तक रहता है 

दुनिया का सबसे लंबा इंद्रधनुष 2017 में ताइपेई, ताइवान के पहाड़ों में देखा गया था, यह सुबह 6:57 बजे से दोपहर 3:55 बजे तक लगभग 8 घंटे 58 मिनट तक रहा

सौर मंडल में पृथ्वी ही एकमात्र ग्रह है जहां इंद्रधनुष होते हैं

हवाई राज्य में सबसे ज्यादा इंद्रधनुष होते हैं