Viral

डांसिंग दादी का जबरदस्त डांस! एक बार फिर  वीडियो हुआ वायरल

By Simran Sachdeva

August 17, 2024

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां लोगों को अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने का मौका मिल जाता है

Source : @ravi.bala.sharma /Instagram

ऐसे में 63 साल की एक महिला अपने डांस के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर डालती हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो जाते हैं

इसलिए अब इस महिला को डांसिंग दादी के नाम से भी जाना जाता है. इस बुजुर्ग महिला ने अपने डांस से सभी लोगों का दिल जीत लिया है

इसके साथ ही इस उम्र में महिला ने सभी को दिखा दिया है कि जीवन में कुछ करने के लिए उम्र मायने नहीं रखती

ऐसे में डांसिंग दादी का एक बार फिर नया वीडियो वायरल हो रहा है

वीडियो में महिला रणबीर कपूर के 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रही है

इस वीडियो को @ravi.bala.sharma ने खुद अपने अपने अकाउंट से शेयर किया है

बता दें कि इस महिला के इंस्टाग्राम पर 619K फॉलोअर्स है