By Ritika
June 21, 2024
21 जून को इंटरनेशनल योग डे मनाया जाता है, भारत में योग और आयुर्वेद काफी फेमस है, साथ ही ये देशभर में ऐसे कई जगहें है जो घूमने के साथ ही योग के लिए भी काफी फेमस हैं
Source-Pexels
ऋषिकेश योग के लिए बेस्ट जगह है, यह घूमने के लिए तो काफी अच्छा है ही साथ में योग के लिए सबसे अच्छी जगह है, बता दें कि ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है
हिमाचल प्रदेश का धर्मशाला हिल स्टेशन भी योग के लिए काफी अच्छी जगह हैं, यहां आपको मानसिक शांति मिलेगी
Source-Google Image
उत्तर प्रदेश का वाराणसी भी योग के लिए बेस्ट जगह है, यह गंगा तटों और घूमने की कई जगहों के लिए बहुत ही फेमस है
दक्षिण भारत में केरर का त्रिवेंद्रम योग के लिए अच्छी जगह है, यहां समुद्र तट पर योग करने से शांति मिलती है
Source-Google Image