Tech

Bajaj के साथ इन चार कंपनियों ने बढ़ाई Electric Scooters के कीमत 

By Niharika Kushwah

April 09, 2024

Bajaj Chetak: इसके Urbane वेरिएंट में 8 हजार रुपये और Premium वेरिएंट में 12 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। अब इन Electric Scooter को 1.23 और 1.47 लाख रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।

TVS IQube: इसकी कीमत में 3 और 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद IQube वेरिएंट को 1.37 और IQube S वेरिएंट को 1.46 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Ather: Ather 450S की कीमत में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत में 16 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जिसके बाद इसकी सटीक कीमत 1.26 लाख रुपये हो गई है।

Vida: Vida की ओर से भी Plus और Pro को ऑफर किया जाता है, इसकी कीमत में भी 4 से 5 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। Plus की नई कीमत 1.20 लाख रुपये और Vida V1 Pro की नई कीमत 1.50 लाख रुपये हो गई है।

एक अप्रैल 2024 से फेम सब्सिडी की जगह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्‍कीम (EMPS) को लाया गया है। जिसमें अधिकतम 10 हजार रुपये तक की सब्सिडी को दिया  जा रहा है। ऐसे में कंपनियों की ओर से ऑफर किए जा रहे Electric Scooters की कीमत को बढ़ाया गया है।