Health

 मानसून में एलर्जी का बढ़ता कहर: जानें कैसे रहें सुरक्षित

By Manya Bindra

July 26, 2024

Source: Pexels

फंगस एलर्जी नमी के कारण दीवारों पर फंगस लग जाती है, जिससे सांस में तकलीफ होती है 

धूल और मिट्टी  बारिश के बाद धूल और मिट्टी से एलर्जी बढ़ती है, छींक और नाक बहती है 

पानी जमा होना  सड़कों पर जमा पानी में बैक्टीरिया होते हैं, जिससे स्किन एलर्जी हो सकती है 

गंदे कपड़े गीले और गंदे कपड़े पहनने से त्वचा में एलर्जी हो सकती है 

खुले बाल नमी के कारण बालों में फफूंद लग सकती है, जिससे सिर में खुजली होती है 

फूलों की खुशबू  कुछ फूलों की खुशबू से भी एलर्जी होती है, खासकर बरसात में  

घर की सफाई घर में नमी और धूल जमने से एलर्जी हो सकती है, नियमित सफाई करें

भीगे जूते  गीले जूते पहनने से पैरों में फफूंद और एलर्जी हो सकती है 

पेट्रोल और केमिकल बारिश के बाद सड़कों पर फैले पेट्रोल और केमिकल से एलर्जी होती है 

गंदे हाथ गंदे हाथों से खाने से पेट में एलर्जी और संक्रमण हो सकता है 

पानी की बूंदें  गंदे पानी की बूंदें त्वचा पर पड़ने से एलर्जी हो सकती है